आधार अपडेट कराने सोशल डिस्टेंस व मास्क लगा पहुंचे पंधाना एसडीएम

खंडवा। जिले के नगर पंधाना के अनुभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता मिलनसारिता के साथ प्रशाासनिक कार्यो के प्रति सजग रहने वाले अधिकारी हैं। सोमवार को एकबार फिर प्रशासनिक कार्यों के रुतबे के अलावा उनकी सादगी तब देखनेको मिली जब वे अपने बेटे यथार्थ के आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए जनपद पंचायत परिसर मे आधार केन्द्र पहुचे। इस दौरान उन्होंने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर 14 माह के पुत्र यथार्थ गुप्ता के आधार कार्ड अपडेट कराया।आधार सेटर के सुपरवाइजर प्रवेश नरेड़ी, आधार सेंटर सहयोगी यश लोहार भी एसडीएम गुप्ता की सादगी से प्रभावित होकर भावविभोर हुए।