सिराली वन विभाग ने 3 मोटर साइकिल से 50 हजार की अवैध सागौन पकड़ी

हरदा/सिराली। वन परिक्षेत्र मकड़ाई में परिक्षेत्र अधिकारी श्री वर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में वन अमले को अवैध सागौन का परिवहन पकड़ने में कामयाबी मिली है। अमले ने तीन मोटर साइकिल पर सागौन की अवैध चरपट ले जाते पकड़ा है। अमले ने दो आरोपी पकड़कर उनके पास से 50 हजार मूल्‍य की अवध सागौन, तीन मोटर साईकिल जप्‍त कर वन       अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।