जूनागढ़ में बनकर तैयार हो गया है रोपवे


जूनागढ़। अब आप गुजरात आइए तब जूनागढ़ के गिरनार पहाड़ियां पर रोपवे से जाइए। एशिया का सबसे लंबा रोपवे जूनागढ़ में बनकर तैयार हो गया है। नरेंद्र मोदी जी रिमोट कंट्रोल से इसका उद्घाटन करेंगे। इस रोपवे की कुल लंबाई 2.13 किलोमीटर है


गुजरात सरकार ने जब इस प्रोजेक्ट को शुरुआत किया था सब कुछ कांग्रेसी सुप्रीम कोर्ट में चले गए थे कांग्रेसियों का यह तर्क था इस रोपवे के बनने से जूनागढ़ पहाड़ी पर के जंतुओं पक्षियों को समस्या होगी इससे इकोसिस्टम खराब हो जाएगा इस वजह से यह प्रोजेक्ट लंबे समय तक कोर्ट मैटर में फंसा रहा।