हरदा। देश की मशहूर बाइक कंपनी बजाज अॉटो लिमिटेड द्वारा युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए दो नये मॉडल बाजार में उतारे गये हैं। ये मॉडल 100 सीसी सेग्मेंट में प्लेटिना तथा 125 सीसी में पल्सर के नये ब्रांड हैं। बाजार में लाए जाने के बाद इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी के डीलर सुरजीत बजाज ने बताया कि नई प्लेटिना 100 ईएस डिस्क इलेक्ट्रिक स्टार्ट में डिस्क ब्रेक है। शोरूम के संचालक सुरेश विधानी ने यह इकलौती ऐसी मोटरसाइकल है जिसमें डिस्कब्रेक हैं। यही नहीं बाजार में इन वाहनों की कीमत भी प्रतिस्पर्धी हैं। शोरुम में यह मॉडल 60 हजार 858 रुपये में मिल जाएगा। जो अन्य बाइक की तुलना में लगभग 7 से 10 हजार रुपये कम होने के कारण काफी किफायती भी है।
इसके अलावा 125 सीसी में पल्सर का नया मॉडल कई नए फीचर्स के कारण लोकप्रिय बन गया है। इसमें स्पिलिट सीट होने के साथ यह स्पोर्ट लुक, पॉवरफुल ब्रेक वाली बाईक है। शोरूम में इसकी भी कीमत 79 हजार 315 रुपये है। इस प्रकार बाजार में उक्त दोनों वाहनों के नए मॉडल आने से आटोमोबाइल बिजनेस में बूम आने वाला है क्योंकि 100 सीसी व 125 सीसी में ये दोनों वाहन लोगों और युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए लाए गए हैं।