सिवनी मालवा। हरदौल बाबा मेले का शुभारंभ हुआ। यहां शनिवार को निशान चढ़ा कर आरती कर किया राधा कृष्ण सीताराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली। हरदोल बाबा मैदान में लगने वाला मेले मैं दूर दूर से व्यापारी और बच्चों के लिए झूले ट्रेनें आती है।शहर के मध्य होने से यह एक आकर्षण का केंद्र बना रहता है। मंदिर ट्रस्ट के यज्ञ तिवारी ने बताया कि भव्य शोभायात्रा निकाली मंदिर में निशान चढ़ाया और मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एसडीओपी उमेश द्विवेदी ट्रस्ट के संरक्षक रामबाबू तिवारी यजेश तिवारी संतोष तिवारी अवधेश तिवारी प्रमोद खंडेलवाल छगनलाल जलखरे रोहित रघुवंशी अरुण शर्मा प्रवीण अवस्थी विश्वनाथ रघुवंशी पवन शर्मा वीरेंद्र मालवीय धनजी मालवीय बलराम पटेल लल्ला तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सिवनी मालवा में हरदौल बाबा मेला का आयोजन हुआ