खण्डवा। जिले के पंधाना में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय स्वामीनाथ जयसवाल तथा प्रदेश अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद बामणिया की अनुशंसा पर लक्ष्मण पिता रनिया परिहार को इंटक में जिले के पंधाना ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। परिहार की नियुक्ति पर क्षेत्र के कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुनील जयसवाल मंडल अध्यक्ष नानाभाई दीवाल, युवा नगर अध्यक्ष शैलेश राठौड़़, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप मालवीय एवं नगर अध्यक्ष वकील पठान, कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह सावनेर, सिराज अली उमर अली, कल्लू कुरैशी, पलाश जैन एवं प्रदेश की महासचिव श्रीमती छाया गोविंद मोरे ने बधाई दी है।